ओवरलोडिंग ट्रकों को एआरटीओ ने रोका तो ड्राइवरों ने एकजुट होकर किया पथराव
चन्दौली
खबर यूपी के चन्दौली से ओवरलोडिंग को लेकर शासन-प्रशासन काफी सख्त है। अभियान चलाने का दावा भी करते है। मगर कागजी जिसकी बानगी भर देखी जा सकती है चंदौली जनपद के सैयदराजा नेशनल हाइवे 2 पर जहां ओवरलोड ट्रकें धड़ल्ले से चलती दिखाई देती। जिसे देखने के बाद भी जिम्मेदार नजरअंदाज कर रहे हैं। आप को बतादे की
एक माह पूर्व जब नौबतपुर कर्मनाशा ब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ था तो स्थानीय सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा बिहार सरकार के अधिकारियों से बातचीत कर रूट को डायवर्जन करा कर रोड को चालू कराया गया। तथा ओवरलोडिंग को लेकर जमकर कड़ाई की गई थी। ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया। जिससे काफी स्थिति में सुधार हुआ और ओवरलोड ट्रकें न के बराबर दिखाई पड़ रही थीं। लेकिन अब पुन: डायवर्जन होने के बाद ओवरलोड ट्रकों का संचालन धड़ल्ले से शुरू हो गया है। आलम यह है कि लगभग 65-70 टन बालू लदे ट्रक चल रहे हैं।
बहरहाल कारण चाहे जो भी हो, लेकिन आम जनमानस यह बार-बार सोचने पर मजबूर है कि आखिर किस प्रकार ओवरलोड ट्रकें नौबतपुर से होते हुए चंदौली, सकलडीहा गाजीपुर तक पहुंच रही हैं। वहीं प्रशासन की नजर इन ट्रकों पर अब क्यों नहीं पड़ रही है।
इस दौरान एआरटीओ विनय कुमार द्वारा सैयदराजा एनएच 2 के पेट्रोलपंप के पास चेकिंग किया जा रहा था तथा ओवर लोड गाड़ियो का चालान कर कार्यवाही कर रहे थे वही खड़ी ओवरलोड ट्रक के ड्राइबर को बुलाया गया पर सभी ड्राइबर नदारत रहे इस पर एआरटीओ के साथ चलने वाले सिपाही द्वारा लगभग दो दर्जन खड़ी ओवरलोड ट्रक के पहिये की हवा निकाल दिया गया। जिससे वहा खड़ी ओवर लोड ट्रकों के ड्राइवरों ने एकजुट होकर पथराव करने लगे। जिससे सरकारी गाड़ी को क्षति ग्रस्त किया गया। वही देखा जाए तो यह दूसरी बार ऐसा मामला सामने आया है इससे पूर्व भी IAS हर्ष कुमार के ऊपर हमला किया गया था। वहा भी ओवर लोड ट्रक के ड्राइबर तथा ट्रक को पास करने वालो द्वारा पथराव किया गया था। जिससे IAS हर्ष कुमार की सरकारी गाड़ी छतिग्रस्त होगई थी। ऐसे में बड़ा सवाल सामने आया है। क्या ट्रक पास करने वाले जिला प्रशासन व परिवहन अधिकारियों पर कही न कहीं भारी पड़ते दिख रहे है।
रन्धा सिंह चन्दौली




