राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद

प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन समारोह
मिर्जापुर
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन समारोह मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एथलेटिक्स की अंतरर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी निधि सिंह पटेल व आचार्य प्रभारी रमादेवी निम्नापली समेत शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे, निधि पटेल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि माता-पिता के सहयोग एवं आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंची हूं, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया, इसलिए आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप भी अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरें, खेल समाप्ति के उपरान्त विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमे पुरुष फुटबॉल मैच में एमएलटी प्रथम स्थान पर रहा वही बीएससी एजी तृतीय स्थान पर महिला फुटबॉल में बीकॉम प्रथम स्थान पर रहा वही बी फार्मा द्वितीय स्थान पर बीएससी एजी तृतीय स्थान पर रहा।
पुरुष बास्केटबॉल में विजेता टीम,बीकॉम ऑनर्स,
पुरुष रस्साकशी में विजेता टीम,बीवाक एचटीएम
महिला एकल टेबल टेनिस , प्रथम,जाह्नवी त्रिपाठी,बीएससी एजी की छात्रा है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट




