राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत मण्डल स्तरीय आई एल ए प्रशिक्षण का आयोजन

राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय मण्डल स्तरीय आई एल ए प्रशिक्षण का आयोजन सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद के सभागार में आयोजित किया गया, प्रशिक्षण में मॉड्यूल संख्या 20 विषय अस्पताल और घर पर होने वाले प्रसव पूर्व तैयारी विषय पर मण्डल स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षत किया गया, प्रशिक्षण में रामपुर, बिजनोर,अमरोहा, मुरादाबाद, सम्भल के बाल विकास परियोजना अधिकारी, टाटा ट्रस्ट की तरफ से भारत स्वास्थ्य प्रेरक, चिकित्सा विभाग, यूनिसेफ के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा शांडिल्य ने अस्पताल और घर पर होने वाले प्रसव पूर्व तैयारी विषय पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा गर्भवती महिला के तीसरी तिमाही अर्थात 7वां, 8 वां, 9 वां महीना में ग्रहभृमण करें, सातवें माह में परिवार से मिलकर प्रसव की तैयारी के बारे में जानकारी रखे, तैयारी में अगर कोई कमी हो तो उचित परमर्श दें, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रसव पूर्व तैयारी के बारे में बताया कि परिवार वालों को विशेष तैयारी रखनी चाहिए, जिसमे अच्छे अस्पताल , व वाहन का चयन, आवश्यक कागजात,व महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर, गर्भवती महिला के साथ जाने वाले लोग, इन सब की पहले से ही व्यवस्था रखनी चाहिय, ताकि सुरक्षित प्रसव संभव हो सके, यदि किन्ही कारण वश घर पर प्रसव हो रहा है तो नयी ब्लेड, साफ धागा,साफ कपड़े,सुरक्षित व साफ स्थान एवं प्रशक्षित आशा, एक कुशल महिला की व्यवस्था करनी चाहिये, भारत स्वास्थ्य प्रेरक नेहा ठाकुर ने नवजात शिशु की देखभाल और परिवार नियोजन के तरीके पर जानकारी प्रदान की, इस अवसर पर मुरादाबाद मण्डल से समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, भारत स्वस्थ्य प्रेरक, चिकित्सा विभाग, यूनिसेफ के अधिकारी उपस्तिथ रहे




