ग्राम सभा की भूमि पर अवैध तरीके से कथित व्यक्तियों द्वारा डा0 भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर विवाद

मीरजापुर
थाना अदलहाट क्षेत्र के कोलना गांव में गुरुवार की रात ग्राम सभा की भूमि पर अवैध तरीके से कथित व्यक्तियों द्वारा डा0 भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाये जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये। घटना की सूचना पीआरवी व स्थानीय पुलिस को मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर प्रतिमा को कब्जे में ले लिया। सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी व तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि कोलना गांव में अज्ञात लोगों द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध तरीके से उपजिलाधिकारी चुनार के बिना परमिशन लिए डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को स्थापित की गई थी। लेकिन गांव के अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मूर्ति को बिना परिमिशन के स्थापित की गई मूर्ति को तोड़ दिया गया। सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्ति को देखा तो इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी चुनार हितेन्द्र कृष्ण व प्रभारी निरीक्षक अदलहाट प्रमोद कुमार यादव व अहरौरा व चुनार की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी।
ग्रामीणों से पूछताछ किया कि मूर्ति को किसने स्थापित किया और किसने तोड़ा पर इसका जवाब वहां पर मौजूद किसी ग्रामीणों ने नहीं दिया। जिस पर सीओ चुनार ने ग्रामीणों से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की और कहा कि अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद पुलिस प्रतिमा को लेकर थाने चली गयी। सुरक्षा के लिए थाने पर पीएसी बल भी तैनात थी। वही पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 153ए,295ए,505 (1)(सी) 2/3 लोक संपति क्षति निवारण अधिनियम बनाम 13 नामजद व्यक्तियों व अन्य पंजीकृत किया गया है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट




