CM योगी ने सभी जिलाध्यक्षों को गंगा यात्रा, सीएए और मिशन 2022 जैसे तमाम मुद्दों पर दिए टिप्स

लखनऊ. उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जिलाध्यक्षों के साथ पहली बैठक की. पार्टी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश भर के निर्वाचित सभी जिलाध्यक्ष पहुंचे थे. इस दौरान जिलाध्यक्षों को जल्द से जल्द अपनी टीम बनाने के निर्देश दिए गए और सीएए के मुद्दे पर जनजागरण को चलाए रखने की बात की गई. लगभग दो घंटे तक बैठक चली, जिसे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने संबोधित किया. नेताओं ने कहा कि सीएए को लेकर बीजेपी का जनता के बीच संवाद का कार्यक्रम चलता रहेगा. जबकि जिलाध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की और उनको धन्यवाद दिया.
सीएम ने दिए टिप्स
पार्टी कार्यालय पर बैठक होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष और सभी जिलाध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचे और वहां पर भी एक बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्षों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गंगा यात्रा, सीएए और मिशन 2022 जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की. जबकि उन्होंने सभी को बेहतरीन ढंग से काम करने का निर्देश भी दिया है.
भाजपा के सभी जिलाध्यक्ष घोषित
बीजेपी के संगठन के 98 जिले हैं, जिसमें 11 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा नहीं हुई थी. जबकि बैठक से एक दिन पहले जिलाध्यक्षों का नाम घोषित किया गया. वहीं अंतिम सूची में आने वाले जिलाध्यक्ष मुरादाबाद जिला-राजपाल सिंह चौहान, अलीगढ़ महानगर-विवेक सारस्वत, बांदा- रामकेश निषाद, झांसी जिला-जमुना कुशवाहा, ललितपुर-जगदीश लोधी, फतेहपुर-आशीष मिश्रा, अयोध्या जिला-संजीव सिंह, सुल्तानपुर- आर.ए.वर्मा, अमेठी-दुर्गेश त्रिपाठी, चंदौली- अभिमन्यु सिंह और प्रतापगढ़-हरिओम मिश्रा हैं.




