Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अनुभव शुक्ल बने हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष

अनुभव शुक्ल बने हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष
X

लखनऊ। आलमबाग स्थित एक निजी होटल में हिन्दू युवा वाहिनी भारत की कार्यकारणी की बैठक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई।बैठक में संगठन के यूपी अध्यक्ष रहे अनुभव शुक्ला को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक प्रेम शंकर मिश्र ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, संगठन का उद्देश्य वही रहेगा जो पहले से था। प्रखर हिंदुत्व के मुद्दे पर हम काम करते रहेंगे, कहीं भी हिंदुओ पर अत्याचार होगा हम उसका प्रबल तरीके से विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही राष्ट्रव्यापी समरसता भोज और जनजागरण कार्यक्रम चलाएंगे, जिससे समाज मे जो खाई पैदा की जा रही है वह मिट सके। इस अवसर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ल ने कहा कि, हमे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका हम पूर्णतया पालन करेंगे, संगठन का राष्ट्रव्यापी ढांचा खड़ा होगा। इस अवसर पर सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
Share it