पुलिस व्यवस्था से खफा युवक ने बुलंदशहर में डीएम ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

बुलंदशहर, । पुलिस से खफा एक युवक ने शनिवार की सुबह जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास किया। उसी समय डीएम ऑफिस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक के हाथ से माचिस छीनी और उसे कंबल ओढ़ा कर अलग बैठा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस लाइन ले गए। जहां उसकी समस्या पूछी गई और तत्काल समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। एसएसपी ने भी पुलिस लाइन पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की।
कार चोरी में लीपापोती का आरोप
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुफियान निवासी मुस्तकीम ने बताया कि उसकी करीब आठ महीने पहले कार चोरी हो गई थी। उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। काफी प्रयासों के बाद डेढ़ महीने बाद मुकदमा दर्ज हुआ। जब मुकदमा दर्ज हो गया तो खुर्जा कोतवाली में तैनात एक दरोगा को उसने बताया कि उसकी कार मोहल्ले के ही एक युवक के पास है और उसने कार बरामद करने के लिए गुहार लगाई।
एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मुस्तकीम का कहना है कि जिसके पास उसकी कार थी उसने उसका नाम भी पुलिस को बताया। उसका घर का एड्रेस भी दिया। बावजूद इसके पुलिस रोजाना उसके साथ बैठकर चाय पीती थी और काम कार बरामद नहीं की। इसी कारण उसने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसने बताया कि वह बहुत गरीब है और उसी कार से उसका परिवार का खर्च चलता था। अब वह सड़क पर है। दुखी होकर उसने यह कदम उठाया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पता किया जा रहा है कि किसकी लापरवाही है। जिसकी भी लापरवाही मिली उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने युवक की कार चोरी के मामले में अन्य अफसरों से तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। एसएसपी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद युवक को कुछ संतोष हुआ।




