गिरिराज सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पुनः विभाग प्रमुख बने
BY Anonymous24 Jan 2020 8:57 AM GMT

X
Anonymous24 Jan 2020 8:57 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेरठ प्रांत के 6O वे प्रान्तीय अधिवेशन मे मुरादाबाद के गिरिराज सिंह को पुनः विभाग प्रमुख मुरादाबाद विभाग बनाया गया है ।
अधिवेशन में आपने अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई । आप विद्यार्थी परिषद से छात्र जीवन से जुड़े हुए हैं आप 1997 से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के रूप मे जुडे आप पूर्व मे महानगर प्रमुख,जिला प्रमुख,विभाग संयोजक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य की जिम्मेदारी निभा चुके है आप 2O17से लगातारा विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं आप के पुनः विभाग प्रमुख वनने पर कार्यक्रताओं मे खुशी की लहर है आप बिलारी के आरपी विद्या मंदिर इंटर कालेज स्योंडारा में शिक्षक भी हैं.....
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story




