Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वर्गीय जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई

X

आजमगढ़

नाई समाज द्वारा आज आजमगढ़ के कुवर सिंह उद्यान पार्क में स्वर्गीय जन नायक कपूरी ठाकुर जी की 26 वी जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम स्वर्गीय जन नायक कपूरी ठाकुर जी के चित्र पर नाई समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित किया। नाई समाज द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कपूरी ठाकुर की जयंती पर आज नगर युवा मोर्चा नाई समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश शर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। यह जुलूस कुंवर सिंह उद्यान पार्क से निकलकर पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए सगढी जीयनपुर मे आयोजित हुई सभा में शामिल होने के लिए रवाना हो गयी । जुलूस का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय कपूरी ठाकुर जी का विराट व्यक्तित्व महान सामाजिक दर्शन किसी जाति पाल के दायरे से बहुत ऊपर था । उन्होंने सर्वजनहिताय की रास्ते पर चलते हुए समाज के दबे, कुचले, गरीब, शोषित व पीड़ित जनता के लिए आजीवन संघर्ष किया । उनका जीवन सादगी, ईमानदारी त्याग व साफगोई की खुली किताब है। नाई समाज के लोगों ने आज कपूरी ठाकुर के आदेशों को जीवन में उतारने के साथ समाज के विकास के लिए संकल्प भी लिया।


रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it