Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिनदहाड़े सफाईकर्मी को गोली मारने आए बदमाश को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

दिनदहाड़े सफाईकर्मी को गोली मारने आए बदमाश को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
X
गिरफ्तार हमलावर युवक

वाराणसी

दिनदहाड़े सफाई कर कर्मचारी को गोली मारने आए बदमाश को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले मौके से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस और और एक फायर खोखा मिला

वाराणसी जनपद के जैतपुरा थाना क्षेत्र के स्लाटर हॉउस के समीप शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आपसी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। हालांकि, फायर मिस कर गया। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार कूड़ा फेकने गए नगरनिगम कर्मचारी श्यामू डोम पुत्र लक्ष्मण निवासी मलीन बस्ती, राजघाट पर नीरज पुत्र हीरो पीटर उर्फ़ 'मुल्ला' निवासी जनपद इलाहाबाद नाम के व्यक्ति ने एकाएक फायरिंग झोंकने की कोशिश की, लेकिन फायर मिस हो गया।

इतने में ही क्षेत्रीय युवक गुलजार उर्फ़ 'नाटे' ने दौड़ाकर हमलावर नीरज को पकड़ लिया, जिसे बाद मौकेपर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए हमलावर युवक के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक फायर किया खोखा मिला है। बता दें कि हमलावर नीरज इलाहाबाद में ही रहता है और दो माह पूर्व ही वाराणसी में अपने मां के पास आया था। प्रथम दृष्टि में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। फिर भी जैतपुरा पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी


Next Story
Share it