Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेड एफएम ने अपने मॉर्निंग शो "मॉर्निंग नंबर वन" पर नयी आरजे पायल को किया लांच

रेड एफएम ने अपने मॉर्निंग शो मॉर्निंग नंबर वन पर नयी आरजे पायल को किया लांच
X

लखनऊ : २२ जनवरी 2020 को इस वर्ष रेड एफएम ने अपने मॉर्निंग शो "मॉर्निंग नंबर वन" पे अपने नयी आरजे पायल को लांच किया, आरजे पायल इससे पहले देहरादून रेडफम में शाम का शो करती थी। आरजे पायल एक प्रसिद्ध रेडियो जॉकी रही है और अब लखनऊ का मॉर्निंग शो करेंगी सोमवार से शनिवार सुबह 7 से 11.

रेडफम ने इसी के मद्देनज़र एक एक्टिविटी करी और लखनऊ की जनता को ये स्लोगन याद करवाया की "नाम रट लो काम आएगा" पायल।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी एम डॉक्टर दिनेश शर्मा जी ने आरजे पायल का स्वागत करते हुए रेड एफएम को बधाइयाँ दी इसके साथ साथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया जी और लखनऊ के जिला अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने फ़ोन पे आरजे पायल का स्वागत किया ।

रेड एफ एम की टीम ने लखनऊ की प्रसिद्ध जगहों से आर जे पायल को रूबरू कराया जिसमें इमामबाड़ा,रूमी दरवाज़ा, रिवर फ़्रंट, मरीन ड्राइव, पिक्चर गैलरी, चौक की मार्केट इतियादी शामिल हैं।







Next Story
Share it