Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

9 हजार किलोमीटर पूरे, सायकिल यात्रा पहुंची तिरुपति बालाजी

9 हजार किलोमीटर पूरे, सायकिल यात्रा पहुंची तिरुपति बालाजी
X

महात्मा गांधी की 150वीं और विनोबा भावे की 125वीं जयंती पर कश्मीर से निकली पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान सायकिल यात्रा 15 राज्यों की राजधानियों से होते हुए, 9 हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कल दोपहर बाद तिरुपति बालाजी पहुंच गई । इस शहर में भी सायकिल यात्रा ने चक्कर लगाया । गांधी प्रतिष्ठानों पर गए । इस यात्रा के प्रायोजक, संयोजक और टीम लीडर प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र यादव ने बताया कि शाम के तिरुमाला की 7 पहाड़ियों से गुजरते हुए बालाजी स्थान पहुंचे । इतनी लंबी यात्रा के अभी तक सकुशल चलने पर धन्यवाद दिया । यहां की पहाड़ियों और जंगलों के बारीकी से अध्ययन किया । उन्होंने संतोष जाहिर किया कि इन पहाड़ियों के मूल स्वरूप को छेड़े बिना ही रास्तों के निर्माण किया गया है । वन संपदा को भी विनष्ट नही किया गया है । जहां निर्माण कार्य जरूरी है, वहीं पर हुआ है ।

अपनी यात्रा के दौरान प्रोफ़ेसर योगेंद्र यादव ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के बारे में गहन चर्चा की, और लोगों से अनुरोध किया कि तिरुपति की गरिमा और प्रतिष्ठा पर्यावरण, पहाड़, जंगल, जंगली जानवरों के साथ जुड़ी हुई है । एक भी विनष्ट हुआ, तो उसका असर लोगों की आस्था पर भी पड़े बिना नही रहेगा ।

एक चर्चा के दौरान प्रोफ़ेसर योगेंद्र यादव ने यह भी बताया कि यहां के बाद यात्रा चेन्नई की ओर रवाना होगी ।

Next Story
Share it