विहिप की जिला बैठक में नागरिकता संशोधन कानून की दी गई जानकारी

बिलारी। विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक बिलारी नगर स्थित लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में हुई।
बैठक में प्रांत सह मंत्री यशपाल सिंह ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को नागरिकता संशोधन कानून के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस कानून के प्रति जो आम जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है वह झूठ है। क्योंकि यह कानून किसी भारतीय नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हुए हिंदू, बौद्ध, जैन, इसाई धर्म के प्रताड़ित नागरिकों की नागरिकता देने के लिए यह कानून लाया गया है। विश्व हिंदू परिषद और संगठन से संबंधित आयामों के कार्यकर्ताओं को समाज में जाकर नागरिकता संशोधन कानून के विषय में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर विभाग मंत्री सुभाष शर्मा जी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को संगठन के अनुसार कार्य करने के विषय में विस्तार से बताया। विभाग मंत्री ने कहा कि संगठन का विस्तार गांव और नगर स्तर तक होना चाहिए। विभाग मंत्री ने आगामी संगठन के कार्यक्रमों के विषय में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि आगामी संत रविदास जयंती पर संगठन द्वारा जगह-जगह भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष भवनीश सेंगर ने हित चिंतक अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओं की घोषणा की। बैठक में संगठन विस्तार किया गया।
बैठक में जिला मंत्री मनोज भटनागर, बजरंग दल के जिला संयोजक विशाल वीर तूफानी, जिला प्रचार प्रमुख तेजभान सिंह राघव, विकास चौधरी नगर संयोजक बिलारी, असखय सक्सेना, शिवम, सुनील गुप्ता, उज्जल ठाकुर, वीरेश यादव, डॉ सुदीप चौधरी, मोनिका, चंद्रपाल, धर्मेंद्र सिंह, अर्चना सिंह, सौरभ राघव ,अंकुर शर्मा, विष्णु सक्सेना, अंकुर अरोरा, वीरेंद्र सिंह ,अतर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भवनीश सेंगर और संचालन विशाल वीर तूफानी ने किया।
..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




