महाबीर प्रजापति के हत्यारे दो सगे भाई आलाकत्ल सहित गिरफ्तार
भदोही/ज्ञानपुर
जनपद के भदोही थाना अंतर्गत ग्राम बहेरिया (लालीपुर) निवासी महावीर प्रजापति हत्याकांड पर भदोही पुलिस प्रशासन ने अत्यंत गंभीर रुख अपनाते हुए शिव शंकर व दयाशंकर पुत्रगण स्व0 हूबलाल प्रजापति नामक दो सगे भाइयों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।इस हत्या में शिवशंकर व दयाशंकर नामक दो सगे भाई आरोपी थे।स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि हत्या में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रांच टीम के साथ साथ भदोही कोतवाली और सुरियावां पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों को 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने की पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण शिव शंकर प्रजापति व दया शंकर प्रजापति दोनों भाइयों ने बताया कि महावीर प्रजापति मेरे पट्टीदार थे। जिन्होंने हमारे परिवार व मेरे पिता के ऊपर भूत प्रेत कर दिया था । जिसकी वजह से मेरे पिता हुबलाल की मौत हो गई थी और छोटी बच्ची का हाथ भी टूट गया था । इसी कारण मेरे बड़े भाई और खुद मेरे मन में महावीर के प्रति प्रतिशोध की भावना उत्पन्न हो गई थी । जिसके चलते 22 जनवरी 2020 को 9:15 सुबह जब महावीर अकेले खेत की तरफ से आते हुए दिखाई दिए तो हम लोगों ने उनसे कहा की भूत वापस ले लो इतना सुनते ही वह हम दोनो गाली देने लगे । जिस पर हम दोनों सगे भाइयों ने उन्हे हाकी से पीट-पीटकर मार डाला। और हाकी को बगल में गेहूं के खेत में फेंक दिया था । हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल के रूप में एक हाकी जिस पर खून लगा हुआ है। तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर जी0जे0 05 के0 एफ0 4932 हीरो होंडा एचएफ डीलक्स बरामद किया गया है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम, का0 सचिन झां,का0 सर्वेश राय , का0 नरेंद्र सिंह , का0 तुफैल अहमद का0 चा0 सुभाषसिंह, श्रीकांत राय प्रभारी निरीक्षक भदोही सहित हे0का0 अवधेश सिंह ,का0 मनोज राय ,का0 मुनव्वरुद्दीन, उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष सुरियांवां मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय




