Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योजना के बने आवास मिले अधूरे, बीडीओ के उड़े होश

मुख्यमंत्री योजना के बने आवास मिले अधूरे, बीडीओ के उड़े होश
X

03 फरवरी को कैबिनेट मंत्री करेंगे उद्घाटन

सफाईकर्मी का वेतन रोका

वाराणसी/पिंडरा

पिंडरा विकास खण्ड के मानी गाँव में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे क्लस्टर हाउस का उद्घाटन प्रदेश के कबीना मंत्री मोती सिंह 03 फरवरी को करेंगे । लेकिन अभी तक क्लस्टर हाउस का निर्माण न होने पर बीडीओ के निरीक्षण के दौरान होश उड़ गए और समय से पूर्ण न होने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिया।

इस क्लस्टर हाउस में कुल 11 लाभार्थियो को 11 आवास के पैसे मिले थे। जिसमें से 07 लाभार्थियो ने अपना कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है जबकि 04 लाभार्थियो का 70 फीसदी ही कार्य हो सका है। बाकी का पैसा इन लोगों ने शराब जुए में खर्च कर दिया। मंत्री के द्वारा उद्घटान के सूचना पर निरीक्षण को गुरुवार को पहुचे बीडीओ पिंडरा बी के जायसवाल ने जब कार्य की स्थिति देखी तो उनके होश उड़ गए और आनन फानन में उन्होंने प्रधान और सेकेट्री को बुलाकर जल्द से जल्द बाकी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही अधूरे आवास के लाभार्थियो को निर्देश दिया कि यदि दो दिन के अंदर कार्य पूर्ण नही हुआ तो मुकदमा दर्ज होगा। कार्य पूर्ण न कर पैसा खर्च करने वाले लाभार्थी में फौजदार , मदन ,सुक्खू ,खंजाटी को बीडीओ ने चेतावनी दी

बताते चलें कि मानी गाँव में कलस्टर हाउस,आगनवाड़ी केंद्र,पंचवटी गार्डेन,तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सुलभ शौचालय बनवासियो को एक ही स्थान पर बनवाया जा रहा है । जिसका उद्घाटन कबीना मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह 03 फरवरी को करेंगे । इसके अलावा बीडीओ ने आवास तक पहुचने के लिए इंटरलॉकिंग रोड, हैंडपम्प, सोख्ता आदि कार्य प्रधान से कराने के निर्देश दिए।

बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, गन्दगी देख भड़के

बीडीओ मानी गाँव निरीक्षण के पूर्व गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय फूलपुर(इंग्लिश मीडियम) का औचक निरीक्षण किया। जहां गन्दगी देख भड़क उठे और जब उन्होंने अध्यापकों से सफाईकर्मी के बारे में पूछा तो बताया गया सफाईकर्मी आनंद कभी नहीं आता है। इस पर फौरन अग्रिम आदेश से वेतन रोकने का आदेश दिया। बताते चलें कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत इस विद्यालय में सुंदरीकरण का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था। उसी के निरीक्षण को खण्ड विकास अधिकारी पहुचे थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it