Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई
X

वाराणसी/पिंडरा

स्वतन्त्रता आन्दोलन के दिनों में जिनकी एक पुकार पर हजारों महिलाओं ने अपने कीमती गहने अर्पित किये और हजारों युवक और युवतियाँ आजाद हिन्द फौज में भर्ती हो गये, उन नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमापुर, सैरागोपालपुर, पिण्डराई, फूलपुर समेत सरकारी स्कूलों में मना। इसके अलावा खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज, गीता आईटीआई , कथौली स्थित माँ शारदा महिला महाविद्यालय, करखियाव स्थित चंपा देवी महिला महाविद्यालय समेत अनेक विद्यालयों में नेता जी को जयंती मनाई गई।

इस दौरान उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि सुभाष चंद बोस के मन में देश के लिए कुछ करने की भावना प्रबल थी। इसलिये सरकारी नौकरी छोड़ आजाद हिंद फौज का गठन व द इंडिया स्ट्रगल की पुस्तक लिखकर भारतीयों को अग्रेजो के विरुद्ध जागरूक कर संघर्ष करने के लिए तैयार किया।

इस दौरान उनके चित्र पर माल्यर्पण कर नमन किया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it