Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संगीत नाटक अकादमी में हुई शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता

संगीत नाटक अकादमी में हुई शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता
X

सारंगी वादक विनोद मिश्र को दी गई श्रद्धांजलि

24 को होगी अवनद्य वाद्य व कथक प्रतियोगिताएं

लखनऊ, 23 जनवरी। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा आज वाल्मीकि रंगशाला गोमतीनगर में सम्भागीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन संगीत सर्वेक्षक रेनू श्रीवास्तव के संयोजन में किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभराम्भ अकादमी की अध्यक्ष डा.पूर्णिमा पाण्डे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंत में विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरण अकादमी के सचिव तरुण राज ने किया। इस अवसर पर दिवंगत वरिष्ठ सारंगीवादक विनोद मिश्र को मौन रहकर श्रद्वांजलि अर्पित की।

प्रतियोगिता में ख्याल तराना बाल वर्ग में आराध्य श्रीवास्तव प्रथम, अश्विन त्रिवेदी द्वितीय व रीतिका शर्मा तृतीय रहीं। किशोर वर्ग में ये स्थान क्रमशः शौर्य अमित, सौरभ गांगुली व रवि प्रकाश को तथा युवा वर्ग में उस्मीत सिंह प्रथम व रूबी शुक्ला द्वितीय रहीं। ठुमरी-दादरा वर्ग में प्रतीक्षा मिश्रा दूसरे स्थान पर रहीं। तंत्रवाद्य सितार के युवा वर्ग में प्रथम स्थान अंतरा भट्टाचार्य को, गज वाद्य युवा वर्ग में प्रथम स्थान सारंगी वादक दीपक शिवहरे को प्राप्त हुआ। गायन घु्रपद-धमार किशोर वर्ग में रविप्रकाश गौड़ द्वितीय स्थान पर रहे। निर्णायकों की भूमिका लखनऊ की डा.पूनम श्रीवास्तव, मेरठ के राजा बालूनी तथा गोरखपुर के शुभांकर डे ने निभायी। सम्भागीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल 24 जनवरी को अवनद्य वाद्यों व कथक नृत्य की प्रतियोगिताएं होंगी।

Next Story
Share it