Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कायस्थ महासभा व राष्ट्रवादी विचार मंच ने मनाई नेताजी की जयंती

कायस्थ महासभा व राष्ट्रवादी विचार मंच ने मनाई नेताजी की जयंती
X

देशवासियों को बुलंद आवाज देने वाले थे सुभाष चंद्र बोस

नगर के स्टेशन रोड स्थित सुभाष चंद्र बोस पार्क में भारतीय राष्ट्रवादी विचार मंच एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संयुक्त तत्वधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर सभी लोगों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया इसके बाद सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं देशवासियों को बुलंद आवाज देने वाले थे उन्होंने एक नारा दिया "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" हम सभी को ऐसे क्रांतिकारी बारे में पढ़ना उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए कहां की हम सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए कार्यक्रम में भाजपा नेता चौधरी ऋषि पाल सिंह मोहम्मद उस्मान एडवोकेट राकेश रफीक प्रेम कुमार मुशायत खा चौधरी भयराज सिंह कुलदीप सक्सेना आशीष भटनागर आसिफ कमल एडवोकेट संजय सक्सेना शिवेंद्र सक्सेना रोहन सामाजिक नोमान जमाल जगत नारायण शर्मा टीटू इमरान पाशा फाजिल वीर सिंह मौर्य पूरन सामाजिक सरजू सिंह अंकित यादव कलीम नूरी रघुनाथ सक्सेना आनंद शंकर सक्सेना नदीम फारूकी कसीम मोहम्मद रफी सभासद रानू चौधरी प्रशांत आदि लोग मौजूद रहे...

... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it