Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

120 मीटर लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र

120 मीटर लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र
X

आगरा, । नागरिकता संशोधन कानून। देश, प्रदेश और बृज में विरोध के चलते हुए बवाल की लपटें अब शांत हो रही हैं। इस कानून को लेकर जनता के बीच जो भ्रांतियां फैली हुई हैं, उन्हें दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत दिग्गज सियासी सितारे ताजनगरी के कोठी मीना बाजार ग्राउंड में हैं।

सभा स्‍थल पर बजरंग दल के कार्यकर्ता 120 मीटर लंबा तिरंगा लेकर पहुंचे। कई कार्यकर्ता इसे अपने हाथों में उठाकर लहराते हुए सभा स्‍थल पर आए तो मौजूद हर व्‍यक्ति ने उठकर तिरंगे को प्रणाम किया, साथ ही सेल्‍फी भी खींची। तिरंगा जहां से भी गुजरा, वहां लोग उठकर केवल इसे ही देखने लगे।

जेएनयू और एएमयू जैसा नहीं चलेगा

अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेएनयू और एएमयू जैसा देश में नहीं चलेगा। देश का बेटा ही देश की सेवा कर सकता है। विदेशी क्‍या जानें, मातृभूमि से प्रेम। ये बात उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कही और जयश्री राम के नारे सभा स्‍थल पर लगवाए।

Next Story
Share it