मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

आराजी लाइन व सेवापुरी विकासखंड के कुल 17 जोड़े वर-वधू ने लिए सात फेरे
एक मुस्लिम जोड़े का हुआ निकाह
वाराणसी/रोहनिया
आराजी लाइन ब्लॉक सभागार में बुधवार को खंड विकास आराजी लाइन अधिकारी दिवाकर सिंह तथा खंड विकास अधिकारी सेवापुरी सुरेंद्र प्रताप सिंह व एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार के देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आराजी लाइन विकासखंड 9 जोड़ा तथा सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के 8 जोड़े में एक जोड़ा मुस्लिम समाज के वर वधु जिसका निकाह काजी जी द्वारा हुआ। आराजी लाइन ब्लॉक पर कुल 17 जोड़े वर बधुओं ने फेरे लिये।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नगीना सिंह ब्लॉक प्रमुख आराजी लाइन व प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल तथा बीडीओ आराजी लाइन दिवाकर सिंह ,बीडीओ सेवापुरी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने वर वधु को स्टील बर्तन,कुकर,कलश, मोबाइल फोन,सीलिंग फैन,चांदी का पायल,साड़ी ,चुनरी, पैंट व शर्ट इत्यादि उपहार देते हुए वर वधु को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह, प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, बीडीओ आराजी लाइन दिवाकर सिंह, बीडीओ सेवापुरी सुरेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार, राम मूरत यादव सुपरवाइजर समाज कल्याण सेवापूरी, एडीओ कोऑपरेटिव देवेंद्र सिंह यादव,प्रीति कुमारी सुपरवाइजर,मनीष कुमार सिंह एडीओ कॉपरेटिव सेवापुरी,अभिषेक कुमार एडीओ समाज कल्याण सेवापुरी सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी




