लघु स्तरीय ग्रामोद्योग हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी शुरू

वाराणसी
सेवापुरी स्थानीय विकासखंड के कपसेठी स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रांगण में 15 दिवसीय हैंडीक्राफ्ट ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के आयोजन किया गया है । जिसने भारत के विभिन्न राज्यों से खादी के वस्त्र रजाई, गद्दा, सुपारी, आयुर्वेदिक दवाइयां, लीडर, चूड़ियां, विश्व प्रसिद्ध कालीन व कारपेट, नमकीन, खादी कुर्ता, पजामा, कश्मीरी साल, स्वेटर, आचार, मुरब्बा, खादी साड़ी सहित 50 से 60 दुकानों का विशाल संग्रह लगाया गया है । जिसमें क्षेत्र के खरीददार पहुंचकर अपने उपयोग की वस्तुओं का खरीदारी कर रहे हैं। वही ग्राहकों को विभिन्न उत्पादों पर अलग-अलग मिलने वाली सब्सिडियां भी दी जा रही हैं। प्रदर्शनी का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल ग्रामोद्योग सेवा संस्थान प्रतापगढ़ के तरफ से लगाया गया है कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार पटेल ने बताया कि यह कार्यक्रम पन्द्रह दिनों तक चलता रहेगा जिसमें क्षेत्र के लोग खरीदारी कर सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी




