Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CAA समर्थन में RSS के इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम समुदाय को दिलाई शपथ

CAA समर्थन में RSS के इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम समुदाय को दिलाई शपथ
X

वाराणसी: देश भर में एक जहां नागरिक संशोधन कानून (CAA) का विरोध हो रहा है तो दूसरी ओर बीजेपी (BJP) सरकार, आरएसएस (RSS) और तमाम समाजसेवी संस्थायें इसका समर्थन कर रही हैं. इसी कड़ी में वरिष्ठ आरएसएस विचारक और राष्ट्रीय मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) दो दिवसीय सुभाष महोत्सव में शिरकत करने वाराणसी पहुंचे. आरएसएस विचारक ने इस दौरान मुस्लिम युवकों और महिलाओं को संविधान की शपथ दिलाई. यही नहीं शपथ के दौरान इंद्रेश कुमार ने लोगों से शेर की तरह गुर्राने और पंछी के पंखों की तरह हाथ से इशारा करने के लिए कहा.

इंद्रेश कुमार ने नागरिक संशोधन कानून के बारीकियों के बारे में बताया तो कुछ अल्पसंख्यकों ने इस दौरान इंद्रेश कुमार को सीएए के समर्थन वाला मुकुट भी पहनाया. इसके बाद CAA देश की जरूरत विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुस्लिमों से नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में मार्च निकालने की बात कहते हुए बताया कि देश में किसी भी नागरिक को अफवाह में नहीं आना चाहिए.

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए इंद्रेश कुमार ने बताया कि बताया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में पीड़ित अल्पसंख्यकों को अब भारत नागरिकता देगा. इस क़ानून के जरिये जो नागरिकता पहले 11 वर्षो में मिलती थी, अब छठे वर्ष ही इस कानून के जरिये भारत का नागरिक बन जायेगा. वहीं दूसरी ओर बताया कि देश की तमाम विपक्षी पार्टियां असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से सिर्फ एक ही समुदाय के लोगो को भड़काने का काम कर रही हैं.

महात्मा गांधी और नेहरू के बयानों का जिक्र

उन्होंने कहा कि देश के टुकड़े होने से पहले जुलाई 1947 में महात्मा गांधी जी ने कहा था कि ये जो पाकिस्तान बन रहा है, इसके अंदर हिंदू, सिख, बौद्ध हैं, जिनको रोटी का हक नहीं है, उनको भारत की नागरिकता का हक है. नेहरू जी ने भी कहा था कि ऐसे शहरी को नागरिकता भी देंगे, सम्मान से जीने का हक भी देंगे. पहले नियम था कि अगर कोई 11 साल रहता है, शांतिपूर्वक रहता है तो उसे भारत की नागरिकता मिल सकती है.

ये ली गई शपथ

"मैं, शपथ लेता हूं कि मैं इंडिया से मोहब्बत करता था, करता रहूंगा. जरूरत पड़ने पर इसकी हिफाजत के लिए कुर्बानी दूंगा. मजहब के नाम पर झगड़े नहीं होंगे. मैं भारतीय नागरिक होने के नाते भारत के कानून सम्मान जीवन भर करूंगा. जीवन भर मैं एक सच्चा हिंदुस्तानी था और सच्चे मुसलमान के रूप में सदा इसका सम्मान करूंगा. मैं, भारत के पड़ोसी देशों में धर्म के नाम पर अल्पसंख्यक लोगों पर उऩके भाई-बहन, उनके धर्म स्थान को लेकर जो भी जुल्म हो रहे हैं, उनको हिंदुस्तान में बसने का मदद करूंगा. उनको बसाने के लिए नागरिक संशोधन कानून (सीएए) का पूरी तरह से पालन करूंगा. जो इस कानून का विरोध करते हैं, उनके भी इस रास्ते पर लाने के लिए कोशिश करूंगा. मैं नए कानून का पूरी तरह से समर्थन करता हूं

Next Story
Share it