घने कोहरा ने ली स्कार्पियो में बैठे तीन लोगों की जान अनियंत्रित होकर पलटी नहर में
चंदौली
खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां बलुवा थाना क्षेत्र के भूपौली मथेला मार्ग पर आमरीपुर गाँव के समीप देर रात कोहरे के कारण नहर में स्कार्पियो पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी। एक कि हालत गंभीर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही घायलों को अस्पताल पहुचाया। इस घटना से पूरे गांव मे मातम छाया वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग हुदुहुदीपुर निवासी शैलेष सिंह जो कि बीएचयू मे भर्ती है । जिनको देखने के लिए । ये सभी लोग वाराणसी गये थे। वापसी के समय भूपौली मथेला मार्ग के आमरीपुर के समीप पहुँचे कि अचानक अत्यधिक कोहरे से स्कार्पियों अनियंत्रित होकर नहर मे पलट गयी।जहाँ और स्कार्पियो में बैठे रामप्रताप यादव 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जंगी यादव निवासी रामपुर खण्डवारी पी0जी0 कालेज के पूर्व चीफ प्राक्टर ओमप्रकाश तिवारी 60वर्ष निवासी प्रभुपुर,सदानन्द सिंह उर्फ भगेलू सिंह 45वर्ष निवासी प्रभुपुर ये तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
तथा एक कि हालत गंभीर बताई गई है लगभग तीन लोग घायल है। मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया जिनका इलाज चल रहा है ।
रन्धा सिंह चन्दौली




