एसएसपी के आदेश पर यातायात व्यवस्था सुधार के लिए ट्रॉयल हुआ शुरू

गाजियाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हापुङ तिराहे पर यातायात व्यवस्था एवं ट्रायल का जायजा लिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात व एएसपी यातायात भी मौजूद रहे ।
अब हापुड़ तिराहा पर सभी विक्रम फ्लाईओवर के ऊपर ही आवगमन करेंगे वहीं एक कट हापुड़ तिराहा व नवयुग मार्केट चौराहे के बीच में बनवाया गया है ताकि यू-टर्न लेने वाले वाहन चालकों को दिक्कत न आए और मुख्य हापुड़ तिराहा तक न जाना पड़े।
उपरोक्त बदलाव से स्थानीय लोगों में एवं आवाजाही करने वालों में भी काफी उत्साह दिखा
Step by Step work to improve #ghaziabad #Traffic has begun starting from #Hapur tiraha
— Kalanidhi Naithani I.P.S (@ipsnaithani) January 22, 2020
1.Tempos to move from above flighover only
2.Extra cut for early U turn made to avoid U turn from tiraha
Keep sharing #ideas for other such traffic hotspots@ghaziabadpolice @Uppolice @dgpup https://t.co/cP0umABgEG




