सीओ सैफई व एसओ बसरेहर ने किया कस्बे में पैदल गश्त
BY Anonymous22 Jan 2020 6:29 AM GMT

X
Anonymous22 Jan 2020 6:29 AM GMT
संदिग्ध वाहनों को सीओ ने किया चेक
सैफई ( इटावा ) सैफई के क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक बसरेहर मुकेश बावू चौहान द्वारा कस्बा बसरेहर में पैदल गश्त किया गया
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किये गए गश्त के दौरान सीओ चंद्रपाल सिंह ने दुकानदारों से बात भी की। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि अगर कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दें। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अलर्ट रहने के लिए कहा। साथ ही सीओ ने सड़क पर सामान रखने वालों को भी चेतावनी दी। सीओ व पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनो को भी चेक किया गया।
Next Story




