Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घने कोहरे की वजह से देर रात नहर में पलटी स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत

घने कोहरे की वजह से देर रात नहर में पलटी स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत
X

चंदौली - मंगलवार की देर रात एक स्कार्पियो घने कोहरे में अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इससे तीन लोग रामपुर निवासी रामप्रताप यादव (42), प्रभुपुर निवासी डा. ओमप्रकाश त्रिपाठी (61) और सदानंद सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग प्रभुपुर के गुप्तेश्वर तिवारी (55), हुदहुदीपुर निवासी भुलई राजभर (40), दिनदासपुर निवासी मातबर चौहान (45), भलेहटा निवासी सूरज यादव (26) की हालत गंभीर है।

हुदहुदीपुर निवासी शैलेष सिंह को देखने मंगलवार की रात आठ बजे घर से निकले थे। उन्हें देखने के बाद रात्रि 12 बजे वे घर लौट रहे थे। घना कोहरा होने के कारण गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी लेकिन नहर के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। पानी अधिक होने के कारण स्कार्पियाे डूबने लगी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और रस्सी के सहारे गाड़ी को खींचने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और जैसे-तैसे गाड़ी को बाहर निकाला। हालांकि गाड़ी में तब तक तीन लोगों की सांसें थम चुकी थी, जबकि पांच अन्य बेहोशी हालत में थे। पुलिस ने पांचों को तत्काल ट्रामा सेंटर भेजवाया, उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

वाराणसी में भर्ती लोग

1- गुप्तेश्वर तिवारी (55), निवासी प्रभुपुर

2- विनोद यादव (35), निवासी रामपुर

3- बुलाई राजभर (40) निवासी हुदहुदी पुर

4- मात बर चौहान (45) निवासी दिन दास पुर

5- सूरज यादव (26) निवासी भरेहटा

Next Story
Share it