CAA संवैधानिक या नहीं? 144 याचिकाओं पर आज SC में 'सुनवाई
BY Anonymous22 Jan 2020 2:19 AM GMT

X
Anonymous22 Jan 2020 2:19 AM GMT
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध के बीच आज सर्वोच्च अदालत में बड़ी सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट में CAA के समर्थन-विरोध में 144 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिनपर आज सुनवाई होगी. इनमें 141 कानून के खिलाफ, 1 कानून के समर्थन में और एक याचिका केंद्र सरकार की ओर से दाखिल की गई है. सुनवाई से पहले अदालत के बाहर कुछ महिलाओं ने इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
Next Story




