Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बार व बेंच के सहयोग से वादकारियों का हित- जिला जज

बार व बेंच के सहयोग से वादकारियों का हित- जिला जज
X

तहसील बार पिंडरा का शपथ ग्रहण समारोह।

वाराणसी/पिंडरा

तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियो को मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला जज उमेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि बिना बार व बेंच के सहयोग से वादकारियों का हित सम्भव नहीं है। वादकारियों व तहसील के विकास के लिए आपसी सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहाकि अधिवक्ता समाज के आईना होते हैं। गरीबो के हित के लिए लड़ाई वाला योद्धा होता है। बार ने निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया कर समाज व देश के राजनैतिक पार्टियों को एक सीख दी है। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रेखा वर्मा ने वकीलों को राजनैतिक क्षेत्र में आने का आह्वान किया। समाजसेवी दीपक सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए तहसील के मुख्य द्वार के निर्माण कार्य कराने की घोषणा की। वही किसान व जमापुर निवासी नखड़ू सिंह ने ग्राम न्यायालय के लिए जमीन देने की घोषणा की।

समारोह को डीएम कौशलेंद्र शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसडीएम न्यायिक एम एम वर्मा, बनारस बार अध्यक्ष मोहन यादव, सेंटल बार अध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय, पूर्व तहसील बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, सुभाष दुबे, अशोक पांडेय, पंधारी यादव, पूर्व महामंत्री रामभरत यादव, हौसिला पटेल,अजय श्रीवास्तव ने संबोधित किया।

समारोह के दौरान बार द्वारा ग्राम न्यायालय व मुंसफ न्यायालय के स्थापना के मांग के बाबत पत्रक दिया। जिसपर जल्द से जल्द स्थापना की बात कही।

वही पदाधिकारियो को सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री विजयशंकर सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्वागत अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़ व धन्यवाद ज्ञापन छेदीलाल पाल ने ज्ञापित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनेश कुमार अनल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इन पदाधिकारियों ने ली शपथ

अध्यक्ष -श्रीनाथ गोंड़, महामन्त्री -छेदीलाल पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- गिरीश सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष-रविंशकर यादव व नवीन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष -राजेश कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री -प्रमोद कुमार, पुस्तकालय सचिव-श्याम मोहन उपाध्याय, ऑडिटर राजेश कुमार श्रीवास्तव तथा प्रबन्ध समिति के सदस्य के लिए जवाहरलाल, कमलाकांत,रणधीर कुमार सिंह, राजेश कुमार,गौरीश नारायण सिंह, अब्दुल खालिद, देवेंद्र मिश्र, आलोक पांडेय, अजय विश्वकर्मा, राजेश गौतम व राजमणी प्रसाद शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it