Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुमार विश्वास ने कसा तंज, 'केजरीवाल ने किया षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा बर्ताव'

कुमार विश्वास ने कसा तंज, केजरीवाल ने किया षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा बर्ताव
X

एक तरफ जहां आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नामांकन के लिए 6 घंटे इंतजार करते रहे, वहीं दूसरी तरफ उनके पुराने साथी कुमार विश्वास ने उनपर तीखा हमला बोला। विश्वास ने केजरीवाल को षड्यंत्रकारी करार दिया।

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया- 'फैमिली? जिस अन्ना को पिता कहा, जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या? कम से कम, 'परिवार-संस्कार-सरोकार' जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब।'


दरअसल, नामांकन में देरी की वजह से जब आप नेता भाजपा पर भड़क रहे थे तब केजरीवाल ने मामले को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवार पहली बार नामांकन कर रहे हैं। गलतियां कर रहे होंगे। हमने भी पहली बार गलतियां की थीं। सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं।

इसी बयान को लेकर कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तंज कसा और उनके भाईचारे वाले बयान पर सवाल उठाए।

Next Story
Share it