Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मांगों को लेकर तहसील पर गरजे राशन डीलर

मांगों को लेकर तहसील पर गरजे राशन डीलर
X

बिलारी। डीएम व एसएसपी के तहसील समाधान दिवस में पहुंचने पर अनेकों राशन डीलर ने मांगों को लेकर तहसील पर प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा ।

मंगलवार को अनेकों राशन डीलर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन इकाई के तत्वाधान में तहसील पर पहुंचे। भारी तादाद में राशन डीलरों ने प्रदर्शन किया। जिसमें कहा गया कि कोटेदारों को 98 प्रतिशत तक ई पोश मशीनों से वितरण कर आसानी से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न आदि का वितरण किया जा रहा है। मगर उत्तर प्रदेश में डोर स्टेप डिलीवरी लागू होने के बाद मार्केटिंग विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में राशन दुकानों में मिलने वाले राशन में घटतौली कर कम मात्रा में खाद्यान्न दुकानदारों को दिया जा रहा है। इसके अलावा बोरो का वजन भी राशन डीलरों को नहीं दिया जाता।जिसकी शिकायत कई बार शासन व प्रशासन से की जा चुकी है ।मगर कोटेदार का विरोध करने पर उन्हें एफआईआर की धमकी दी जाती है। पूरे मामले को लेकर जांच की मांग कराने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में तहसील अध्यक्ष अनिल चौधरी, अरविंद कुमार ,नजरुल हसन, अंकुश, तारा सिंह, प्रीति देवी ,राकेश कुमार, नजाकत अली ,रेखा रानी ,सत्यपाल सिंह, हरवीर सिंह ,अब्दुल हसन, जाकिर ,अखिलेश, धर्मेंद्र ,सद्दाम, नीतू ,गौरव निधि, सुरेश सिंह, सुरेंद्र ,जगपाल सिंह ,राजेश ,चरण सिंह, पूरन सिंह, यामीन ,खेमपाल,साजिद ,मुनाजिर, गजेंद्र कुमार, मोहम्मद हसनैन, अब्दुल करीम, राहेमीन ,जाकिर ,अखिलेश कुमार, सुनील कुमार राघव, विशाल सक्सेना, जोगेंद्र सिंह, संजय सिंह ,बीना देवी ,राजकुमार ,चंद्रकेश, राकेश कुमार आदि सहित भारी तादाद में राशन डीलर मौजूद रहे।इस दौरान तहसील पर प्रदर्शन भी किया।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it