Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरयू में नाव पलटने से शिक्षक की मौत, 20 से ज्यादा लापता

सरयू में नाव पलटने से शिक्षक की मौत, 20 से ज्यादा लापता
X

गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र में सरयू नदी में नाव पलट जाने से एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग लापता हो गए। हादसे की जानकारी से हड़कंप मच गया।

हादसे में शिक्षक संदीप गुप्ता की मौत हो गई। जानकारी पर एसओ महावीर सिंह उमरीबेगमगंज अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ महावीर सिंह ने बताया कि मृतक शिक्षक के शव को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है। पानी में और लोगों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक सहित 20 से अधिक लोग नदी पार कर रहे थे कि तभी ऐली माझा क्षेत्र में पीपा पुल के पास नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे हड़कंप मच गया। शिक्षक का शव ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया गया है।

Next Story
Share it