एम.एच.पी.जी कॉलेज में सोशल मीडिया का भारतीय समाज पर प्रभाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

मुरादाबाद...
आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरादाबाद में 'सोशल मीडिया का भारतीय समाज पर प्रभाव : दशा एवं दिशा' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
सभी शिक्षकों तथा अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विषय प्रस्तुति करते हुए समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ अजीत कुमार दीक्षित ने भारतीय समाज पर सोशल मीडिया के प्रभावों के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला तथा सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलुओं को समाज के उत्थान के लिए प्रयोग करने को प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि काव्य सौरभ रस्तोगी ने अपने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी के पास सोशल मीडिया के रूप में ऐसा हथियार है जो समाज से शोषण तथा अन्याय को समाप्त कर सकता है।
मुख्य वक्ता डॉ रितू दीक्षित ने कहा कि सोशल मीडिया के प्रयोग में कोई बुराई नहीं है बल्कि अच्छे बुरे की समझ रखकर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो लाभ ही लाभ हैं।
प्राचार्य डॉ मीना कौल ने कहा की सोशल मीडिया समाज की वास्तविकता को सामने लाने वाला सशक्त माध्यम है।
उप प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया समाज को तोड़ता ही नहीं जोड़ता भी है।
मुख्य नियंता डॉ सुधीर अरोरा ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अत्यंत रोचक ढंग से सोशल मीडिया की अच्छाइयों एवं बुराइयों को प्रकाश डाला।
डॉ दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया संपूर्ण समाज की सोच की अभिव्यक्ति है।
डॉ अयूब ने सोशल मीडिया को समाज का आईना कहा।
संगोष्ठी में एक खुला सत्र भी रखा गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने वक्तव्य एव चार्ट /पोस्टर के माध्यम से अपनी बात रखी तथा अपनी जिज्ञासाओ का समाधान प्राप्त किया। भाषण द्वारा अभिव्यक्ति में प्रथम स्थान शुभी गोला,द्वितीय स्थान उम्मे वर्का तथा तृतीय स्थान शगुफी ने प्राप्त किया एवं चार्ट /पोस्टर के द्वारा अभिव्यक्ति में प्रथम स्थान ख़ुशनुमा अंजुम,दितीय स्थान शालिनी ने तथा तृतीय स्थान शशि राजपूत ने प्राप्त किया।
संगोष्ठी का संयोजन एव संचालन डॉ अजीत कुमार दीक्षित तथा सह संयोजन एव अभार अभिव्यक्ति डा मौ.अयूब ने की।
संगोष्ठी में डॉ मधुबाला सक्सेना,डॉ रवीश कुमार,डॉ प्रियंका गुप्ता,मनीष भट्ट,डॉ अब्दुर रब,डॉ शुभ्रा गुप्ता, डॉ कामिनी शर्मा,डॉ इंद्रा कश्यप,डॉ विभूति शर्मा,डॉ अमरनाथ तथा शाहनवाज अली आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




