Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र ने दिया AAP से इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र ने दिया AAP से इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
X

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर मंगलवार को नामांकन करने का अंतिम दिन है, इसलिए तेजी से नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र दिल्ली कैंट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने पहुंचे हैं। दरअसल, AAP ने उनका टिकट काट दिया है, ऐसे वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे। नामांकन से ठीक पहले उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है- 'मैं कमांडो सुरेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी से रिजाइन करता हूं और मुझे सभी कार्यभार से मुक्त किया जाए।'

आम आदमी पार्टी मुखिया मंगलवार को डीएम दफ्तर में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। वहीं, बाहर हंगामा चल रहा है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्य़ाशी नामांकन करने पहुंचे हैं और अंदर जाने से पहले हंगामा कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डीटीसी कर्मी और अन्य लोग नामांकन करने पहुंचे हैं।

बता दें कि मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के 200 से अधिक प्रत्याशी नामांकन करेंगे। ऐसे में नामांकन कार्यालयों में भारी भीड़ उमड़ रही है।





Next Story
Share it