Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव की माटी में जन्में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने नमन किया अपनी माटी को।

उन्नाव की माटी में जन्में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने नमन किया अपनी माटी को।
X

उन्नाव से सुमित यादव की रिपोर्ट

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को अपने पैतृक गांव अचलगंज पहुंचे।यहाँ उन्होंने पुरातन छात्र समागम सम्मान समारोह में भाग लिया।साथ ही अपने स्वजनों से भेंट कर अपनी देहरी पर माथा टेका।

पूर्व छात्र समागम सम्मान समारोह में भाग लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्नाव की माटी का आशीर्वाद है कि यह कद,पद और सम्मान पा सका हूं।यहाँ की माटी मेरे लिए वंदनीय है।

अध्यक्ष जी श्री राजेन्द्र त्रिवेदी जी ने कहा कि शिक्षकों को अपनी भावी पीढ़ी को संस्कारवान तथा क्रियाशील बनाना चाहिए।उन्होंने सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संदेश भी दिया।उपस्थित जन मानस के साथ अपने स्कूल के दिनों को याद किया।

उसके साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि यह मेरे लिए भी गर्व की बात है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का फूल अपनी यश कीर्ति व विद्वता से गुजरात को महका रहा है।मैं अपने क्षेत्र में उनका अभिनंदन करता हूँ।

उसके बाद वह अपने ननिहाल मवइया माफी पहुंचे और अपनी कुल देवी के मंदिर की आधारशिला रखी व अपने बचपन की यादों को ताजा किया।

इस मौके पर एमएलसी अरुण पाठक, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष हरि सहाय मिश्र, ललित मिश्र, प्राचार्य अरुण देव द्विवेदी, शेष नारायण त्रिपाठी, आनंद अवस्थी, अजय बाजपेयी रहे। संचालन आदित्य नारायण त्रिपाठी ने किया।



Next Story
Share it