Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा पार्षदो ने बिजली विभाग के एसडीओ को पीटा

X

वाराणसी

घटना से क्षुब्ध बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज कार्य बहिष्कार कर हमलावर के गिरफ्तारी की मांग की गई

भाजपा के दो पार्षदों ने बकायेदार की काटी गई बिजली फिर से जोड़वाने को लेकर सोमवार की शाम हुई कहासुनी में काशी उपकेन्द्र पर तैनात एक एसडीओ की पिटाई किये जाने के बाद मंगलवार को विद्युत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर सभा किया।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि तेलियाना क्षेत्र के निवासी विनोद प्रजापति का कनेक्शन सोमवार सुबह काट दिया गया। लाइन काटे जाने के बाद राजघाट बसन्ता कॉलेज क्षेत्र के दो बीजेपी पार्षद दर्जनों लोगों के साथ काशी विद्युत उपकेन्द्र पहुंचे जहां एसडीओ अमित श्रीवास्तव के साथ कहासुनी करने लगे जिस पर अमित श्रीवास्तव द्वारा उन्हें अगले दिन बुलाया गया इस पर पार्षदों ने अपशब्द कहते हुए अमित श्रीवास्तव पर हमला कर दिया इस घटना के बाद एसडीओ अमित श्रीवास्तव व बिजली विभाग तमाम कर्मचारी देर रात तक आदमपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराने हेतु रुके रहे। मारपीट की घटना के बाद विजली विभाग के कर्मचारियों ने काशी उपकेन्द्र की बिजली काट दी।इससे क्षेत्र के कोइलहा, बसंत कालेज,आदमपुर, मुकिमगंज,प्रह्लादघाट,कोनिया, जलालीपुर,राजघाट,समेत कई इलाके प्रभावित रहे।बिजली कटने से क्षेत्र में जलापूर्ति भी बाधित हो गयी।वही रात करीब दस बजे बिजली-पानी से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय लोगो ने चक्काजाम कर दिया।इसके बाद आपूर्ति बहाल हुई।

वही घटना से आक्रोशित विद्युत कर्मियों ने आज हमलावरों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग को लेकर कज्जाकपुरा विद्युत डिवीजन कार्यालय पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर सभा किया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी


Next Story
Share it