Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मिर्जामुराद के पास हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्‍कर में चार यात्री गंभीर रूप से घायल

मिर्जामुराद के पास हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्‍कर में चार यात्री गंभीर रूप से घायल
X

वाराणसी, सुबह सघन कोहरे के बीच मंगलवार की सुबह मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवां (भेडहरा) के पास हाइवे पर सुबह आठ बजे रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो जाने से चार यात्री घायल हो गए। हादसे में बस का काफी हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई तो स्‍थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तुरंत ही अस्‍पताल भेजा गया। जबकि कम चोटिल यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्‍य की ओर रवाना हो गए। पुलिस के अनुसार प्रयागराज से वाराणसी के बीच चलने वाली रोडवेज बस सुबह कोहरे के बीच ट्रक से टकरा गई, हादसे के बाद बस का काफी हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो जाने से कुछ यात्री भी चोटिल हो गए हैं।

हाइवे पर मंगलवार की सुबह आठ बजे उस समय चीख पुकार मच गई जब रोडवेज की बस ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों की पुकार सुनकर मौके पर स्‍थानीय लोग पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर स्‍थानीय अस्‍पताल भेजा। सुबह घना कोहरा होने की वजह से बस और ट्रक का एक हिस्‍सा आपस में टकरा जाने से यह हादसा हुआ। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर स्‍थानीय पुलिस भी पहुंची और हालात का जायजा लिया। दुर्घटनास्‍थल से घंटे भर बाद भी बस को हटाया नहीं जा सका। हादसे के बाद ट्रक भी पास ही खड़ा कर चालक को इलाज के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया है।

Next Story
Share it