Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएए के समर्थन में अमित शाह आज लखनऊ में करेंगे रैली

सीएए के समर्थन में अमित शाह आज लखनऊ में करेंगे रैली
X

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे देश में सीएए के समर्थन में रैली कर रही है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ में रैली करेंगे. रामकथा पार्क में होने वाली इस रैली में बीजेपी ने एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई है.

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध जारी है. इस बीच सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे देश में सीएए के समर्थन में ताबड़तोड़ रैली कर रही है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मंगलवार को लखनऊ में रैली करेंगे.

1 लाख से ज्यादा के आने की उम्मीद

लखनऊ के रामकथा पार्क में होने वाली इस रैली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद जताई है. गृह मंत्री सीएए के समर्थन में आज दोपहर करीब सवा एक बजे जनता को संबोधित करेंगे.

देशभर में सीएए को लेकर लगातार हो रहे प्रदर्शन के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने इस कानून के संबंध में जागरुकता अभियान शुरू करने का ऐलान किया और इसी के बाद अमित शाह के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी जनसभा आयोजित कर रहे हैं.

Next Story
Share it