इंटरलॉकिंग के कार्य का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष ने किया

आज़मगढ़
नगर पालिका आजमगढ़ क्षेत्र के कटरा सराय में वार्ड में पशु हॉस्पिटल से सरकारी ट्यूबवेल तक नाली पटिया में इंटरलॉकिंग के कार्य का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने सोमवार को किया। इस कार्य की लागत 2 लाख 70 हज़ार रु0 बताई गई। इससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी। जर्जर सड़क को लेकर काफी दिनों से रोड की मरम्मत की मांग की जा रही थी। जिसकी सुनवाई होने पर लोगों में काफी खुशी देखी गई। कार्यक्रम के दौरान सभासद कटरा विशाल श्रीवास्तव, सभासद सदावर्ती आनंद उपाध्याय, गुलामीपुरा के सालीम जालंधरी के सलीम, शहजाद भाई, सुरेश भाई प्रेमचंद यादव, परवेज आलम, तारीक, फैसल, लालू भाई के अलावा ब्लाक प्रमुख मिर्जापुर बलवंत यादव मौजूद रहे। मोहल्ला वासी राम सिंह गुड्डू, पिंटू शुक्ला, साकिब भाई, अफसर भाई, सरवन, धर्मेंद्र, आजम भाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान ईओ नगरपालिका शुभनाथ व जेई भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




