चन्दौली पुलिस को मिली सफलता, 54 किलो गांजा के साथ बाबर गिरोह के चार शातिर सदस्य को धरदबोचा

खबर यूपी के चन्दौली जनपद से हैं। मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
बाबर गिरोह के महिला सहित चार शातिर गांजा तस्कर को पुलिस ने धरदबोचा है। पकड़े गये तस्कर वाराणसी जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। बतादे की मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन से चार की संख्या में कुछ संदिग्ध लोग पड़ाव चौराहे के पास ऑटो से कही जाने की फिराक में है इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ऑटो को घेराबन्दी कर ऑटो में बैठे महिला समेत चार लोगों को मौके से धरदबोचा। पुलिस ने ऑटो की तलासी ली तो उसमें सीमेंट की बोरियों में लगभग 54 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत आठ लाख रुपये बताई गयी है।पकड़े गये अभियुक्तों से थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो पता चला कि इसमें से दो लोग पूर्व में बाबर गैंग के सदस्य रह चुके है जो टॉप टेन अपराधियो में शामिल है जिसमे से एक अंकुर सिंह पटेल जो मिर्जापुर का रहने वाला है जिसके उपर दो दर्जन से ज्यादा चोरी लूट हत्या जैसे मुकदमे है इसका साथी है एज़ाज़ अहमद जो कि जैतपुरा वाराणसी का रहने वाला है जिसके उपर वाराणसी में शराब व्यसायी की हत्या में मुख्य आरोपी है और ये टॉप टेन अपराधियो में आता है।इस गिरोह में एक महिला सदस्य भी जो बिहार के गोपालगंज की रहने वाली है जिसका नाम लीलावती है इसके साथ मुन्ना साहनी जो बिहार के गोपालपुर का रहने वाला है ये दोनों बिहार से गांजा लेकर यूपी के चन्दौली वाराणसी सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करते है जो आज रामनगर गांजा की खेप को पहुचाने जा रहे थे और कोतवाली मुग़लसराय पुलिस द्वारा पकड़े गये।
रन्धा सिंह चन्दौली




