Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एनआरसी सीएए को लेकर मौलाना ने डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपा

एनआरसी सीएए को लेकर मौलाना ने डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपा
X

चंदौली

खबर यूपी के चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से है जहां NRC सहित अपने विरोध और समर्थन की खबरों को अभी तक देखा था लेकिन डीडीयू नगर के शाहकुटी स्थित मदरसा के मौलाना अंसार उल हक द्वारा डीएम व एसपी को एनआरसी सीएए को लेकर पत्रक सौंपा गया। जिसमे मुस्लिम समुदाय में NRC और CAA को लेकर डर की भावना स्पष्ट दिख रही थी हालांकि डीएम और एसपी ने यह समझाने का प्रयास किया कि इससे किसी भी मुस्लिम की नागरिकता समाप्त नही होने वाली बरहाल पत्रक की बात करे तो उस पत्रक में मौलाना अन्सार उल हक ने यह हवाला दिया गया ,कि यहां के मुस्लिम समुदाय में डर है कि कहीं CAA_NRC को जोड़ कर देखा जाए तो कागज़ात न होने के वजह से उनको घुसपैठी न समझा जाये जिससे उनको इस देश से बाहर जाना पड़ेगा। मौलाना ने कहा कि जनता से ही सरकार बनती है जनता के बिचारो पे सरकार ध्यान दे इसपे केंद्र सरकार एक बार फिर से पुनर्विचार कर के ही इसको अंतिम रूप दे।

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it