Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'समाजवादी विचार गोष्ठी' का आयोजन, एक बूथ बीस यूथ और जनसंवाद जरुरी-वृजेन्द्र सिहं

समाजवादी विचार गोष्ठी का आयोजन, एक बूथ बीस यूथ और जनसंवाद जरुरी-वृजेन्द्र सिहं
X


आज जनपद जौनपुर मे 'समाजवादी विचार गोष्ठी' का आयोजन जनपद मुख्यालय पर हुआ छोटी ही सही समाजवादी युवाओं की उपस्थिति सकारात्मक रही सभी ने खुलकर 'सोशल मीडिया की उपयोगिता और बूथ' पर अपने सकारात्मक विचार रखे आज की गोष्ठी मे हमारे मित्र छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव वृजेन्द्रसिहं और हमारे जनपद के जय प्रकाश यादव 'जेपी' 'सदस्य जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही दोनो ने ही उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया और सभी ने एक स्वर से कहा समाजवादी पार्टी मे नौजवान कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज है बस इसे प्रशिक्षित करने की जरुरत है और 'एक बूथ बीस यूथ'को प्रमुखता देते हुये अनुशासित रहकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुये सुचनाओं का आदान प्रदान और अफवाहों को रोकना भी जरुरी है जिला पंचायत सदस्य जेपी जी ने बहुत अच्छी बात कही मिडिया तो हमारे नेताओं को कभी कभार दिखाती है इसलिए सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिससे शीर्ष नेतृत्व की ऐक्टिविटी निति विचार हम तक आसानी से पहुंच जाती है आगे बोलते हुये श्री जेपी यादव ने कहा इसका दुरुपयोग नही होना चाहिए सभी सकारात्मक भाव से 2022 मे सरकार बनाने के लक्ष्य पर काम करे ।

इसके उपरांत हम लोग इलाहाबाद से आये वृजेन्द्र सिहं गाजीपुर से आये राजेश यादव मिर्जापुर से आये अमित मुलायम के साथ पूर्व विधायक एवं नि.जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव से जनपद कार्यालय पर मुलाकात किये जिलाध्यक्ष ने सभी प्रकार का सहयोग देने की बात कही इस अवसर पर जिला कार्यालय पर श्यामबहादुर पाल, हिसामुद्दीन, राहुल त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

समाजवादी विचार गोष्ठी मे आये विकास यादव बिंदुली जी,अमरेंद्र यादव रिंकू, अमन यदुवंशी, रामबचन जी राजेश यादव सहित सभी उपस्थित एवं वृजेन्द्र सिहं राजेश जी और अमित सभी को आयोजक आर.बी.यादव ने आभार व्यक्त किया।






Next Story
Share it