हिन्दू जागरण मंच ने कराया 50 सदस्यों का घर वापसी

वाराणसी/पिंडरा
हिन्दू जागरण मंच द्वारा ग्रामसभा बेलवां स्थित शिव मंदिर पर राजभर समाज के सोलह परिवार के 51 सदस्यों को यज्ञ एवं विधि विधान से पुनः हिन्दू धर्म मे वापसी कराया। जो कुछ वर्षों पूर्व ईसाई मिशनरियों के कुचक्र में फंसकर अपना धर्म त्याग दिए थे।
हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि राजभर समाज के वीर योद्धा राजा सुहेलदेव राजभर ने सनातन धर्म के रक्षार्थ मुस्लिम आक्रांता 'सलार मसूद' का अंत किया था। हम विधर्मियों के लालच, लोभ, बहकावा, षड्यंत्र में आकर अपना प्रतिष्ठित धर्म छोड़कर जीवन जी रहे थे। हिन्दू धर्म के रक्षा का शपथ दिलाया।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष(काशी) गौरीश सिंह ने कहा कि भारत में इन दिनों विधर्मियों का हिन्दू धर्म पर आक्रमण बढ़ गया है। अब निश्चय करना होगा कि हम अपने धर्मगत दायित्व का निर्वहन करे। उन्होंने 51 सदस्यों को हिंदू धर्म में वापसी का दावा किया। मंच के नेतृत्व में राज्य भर में इसी तरह के 'घर वापसी' कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला संरक्षक रामसागर पांडेय, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं संगठन के महामंत्री सौरभ सिंह, आनंद दास, रंजना सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक राय, अनिकेत सिंह, सहित दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




