Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

देवरिया: 20 टीचर बर्खास्त, FIR के आदेश, सरकारी धन की भी होगी रिकवरी

देवरिया: 20 टीचर बर्खास्त, FIR के आदेश, सरकारी धन की भी होगी रिकवरी
X

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के शिक्षा विभाग में इस समय हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, आठ महीने की लंबी जांच के बाद जिले के 20 टीचरों (Teachers) को बर्खास्त कर दिया गया है. यह जांच यूपी एसटीएफ (UP STF)और शिक्षा विभाग के अफसरों ने मिल कर की थी. उधर, अभी भी कई टीचर स्कूलों से छुट्टी लेकर लापता बताए जा रहे हैं. बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों के पीछे लगा है. यह सभी टीचर 2016-2017 के भर्ती हुए थे.

यूपी एसपटीएफ ने पकड़े तीन फर्जी टीचर

दरअसल, यूपी में फर्जी शिक्षकों की जांच एसटीएफ भी कर रही थी. जिले के तीन टीचर फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे स्कूलों में कार्य कर रहे थे, लेकिन जब एसटीएफ ने जांच की तो पूरा फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ गया.

BSA की छानबीन में 17 टीचरों की नौकरी गई

बेसिक शिक्षा विभाग ने भी कई संदिग्ध टीचरों के प्रमाणपत्रों की जांच करवाई तो 17 टीचर फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे नौकरी करते पाए गए. कुल मिलाकर अब तक 20 टीचरों को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है.

क्या बोले जिम्मेदार अफसर?

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नरायण श्रीवास्तव ने बताया कि लंबी जांच पड़ताल के बाद 20 टीचरों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरकारी धन की रिकवरी भी की जाएगी. यह सभी टीचर जालसाजी के सहारे नौकरी कर रहे थे.

Next Story
Share it