Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मां गंगा के प्रति मां जैसा सम्मान जगाएं, तो मुमकिन है स्वच्छ गंगा

मां गंगा के प्रति मां जैसा सम्मान जगाएं, तो मुमकिन है स्वच्छ गंगा
X

" नमामि गंगे ने खिड़किया घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान "

वाराणसी

नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) के सदस्यों ने खिड़कियां घाट पर इधर-उधर बिखरे पड़े कूड़ा कचरा को उठाकर कूड़ेदान तक पहुंचाया । संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी से आग्रह किया कि हमने गंगा को मां माना है तो मां की तरह ही गंगा का सम्मान करना चाहिए । स्वच्छता अभियान और जागरूकता में प्रमुख रूप से सर्व श्री शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी , राम प्रकाश जायसवाल, सत्यम जयसवाल ,विजय गुप्ता, रजत अग्रवाल आदि ने भाग लिया ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी ।

Next Story
Share it