मां गंगा के प्रति मां जैसा सम्मान जगाएं, तो मुमकिन है स्वच्छ गंगा
BY Anonymous19 Jan 2020 7:31 AM GMT

X
Anonymous19 Jan 2020 7:31 AM GMT
" नमामि गंगे ने खिड़किया घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान "
वाराणसी
नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) के सदस्यों ने खिड़कियां घाट पर इधर-उधर बिखरे पड़े कूड़ा कचरा को उठाकर कूड़ेदान तक पहुंचाया । संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी से आग्रह किया कि हमने गंगा को मां माना है तो मां की तरह ही गंगा का सम्मान करना चाहिए । स्वच्छता अभियान और जागरूकता में प्रमुख रूप से सर्व श्री शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी , राम प्रकाश जायसवाल, सत्यम जयसवाल ,विजय गुप्ता, रजत अग्रवाल आदि ने भाग लिया ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी ।
Next Story




