ईंधन और पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल रैली का हिस्सा बने लोग
BY Anonymous19 Jan 2020 6:59 AM GMT

X
Anonymous19 Jan 2020 6:59 AM GMT
ईंधन और पर्यावरण बचाने की पहल में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लखनऊ के लोग साइकिल रैली में शामिल हुए और संकल्प लेकर साइकिल चलाई। रजिस्ट्रेशन के लिए शहर के जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह से ही प्रतिभागियों की भीड़ रही।
रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही उन्हें टीशर्ट और कैप दी गई। रैली की शुरूआत जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-2 से हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य थे। उन्होंने लोगों को पर्यावरण व ईंधन बचाने की शपथ दिलाई।
ये रहा रैली का रूट
जनेश्वर मिश्र पार्क गेट -2 से शुरू होगी, दयाल पैराडाइज चौराहा, लोहिया गेट नंबर 4, अंबेडकर पार्क पार्किंग से लोहिया गेट नंबर चार, सीएमएस चौराहा, दयाल पैराडाइज चौराहा से जनेश्वर पार्क गेट -2 पर अंत।
Next Story




