Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीसीएम और कार की टक्कर में भीषण आग लगने से 6 झुलसे

डीसीएम और कार की टक्कर में भीषण आग लगने से 6 झुलसे
X

बस्ती जिले में छावनी थाना क्षेत्र के राम जानकी तिराहे पर कार व डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार व डीसीएम देखते-ही देखते धू-धू कर जलने लगीं। हादसे में कार सवार करीब छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब चार बजे अयोध्या की तरफ से दवाइयां लादकर कलवारी जा रही डीसीएम रामजनकी तिराहे पर हाईवे क्रॉस कर रही थी, तभी बस्ती की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डीसीएम के पिछले हिस्से में टकरा गई।

हादसे के बाद कार व डीसीएम में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। हादसे में कार सवार कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के शहीद बाबा गली फाजिलनगर निवासी यूसुफ़ खान (35) पुत्र अब्दुल कलाम व उनकी पत्नी रुखसाना (32) व उनके दो बेटे इरफान 25 व फैजान (04) तथा दो बेटियां जोया (06) रेहाना (03) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से कार से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया।

Next Story
Share it