आजमगढ़ : जिला महिला अस्पताल में धनउगाही को लेकर हंगामा

आजमगढ़
जिला महिला अस्पताल हमेशा से विवादों के घेरे में रहता है। चिकित्सकों की लापरवाही, डिलीवरी में आपरेशन का दबाव, धन उगाही का मामला सुर्खियों में रहता है। धनउगाही के आरोप में फंसी एक चिकित्सक को क्लीनचिट मिलने के पूर्व ही दूसरे पर गंभीर आरोप पूरी व्यवस्था पर सवाल उठाने जैसा है। शुक्रवार रात में धनउगाही को लेकर इस कदर हंगामा हुआ कि मामला सुलझाने के लिए सीएमएस को पहुंचना पड़ गया। कप्तानगंज के योगेंद्र यादव शुक्रवार को अपने परिवार की एक महिला को साथ जिला महिला अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि डा. असलम ने आपरेशन से ही प्रसव हो पाने की बात कही। यह भी कहा कि आपरेशन को पांच हजार रुपये की डिमांड की गई। चार हजार रुपये दे भी दिये गए। उसके बाद अपनी बहन को बुलाया जो आशा बहू है। आशा बहू ने चिकित्सक से आपरेशन के नाम पर वसूली पर सवाल उठाया तो नोकझोक पर उतारू हो गए। विवाद बढ़ा तो आरोपित डाक्टर ने मरीज उनके तीमारदारों को अस्पताल के बाहर कर दिया। आक्रोशित परिजनों हंगामा करते हुए जिला महिला अस्पताल गेट पर जाम लगा दिया। भनक लगी तो पुलिस एवं अस्पताल प्रशासन के लोग मौके पर जा पहुंचे। सीएमएस डा. अमिता अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित बयान लिया जा रहा है। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




