भारत रक्षा दल द्वारा सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन

आजमगढ़
विगत वर्षो की भांति इस बार भी भारत रक्षा दल द्वारा सामाजिक समरसता अभियान के तहत जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे के साथ सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन नगर के अम्बेडकर पार्क में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
खिचड़ी भोज के आयोजन में लगे भारत दक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपने संगठन के स्थापना काल 1997 से हम इस अभियान को चल रहे है। हमारे वार्षिक निर्धारित कार्यक्रमों में खिचड़ी भोज प्रमुख रूप से आयोजित होता है। दिसम्बर माह से हम लोग कपड़ा दान अभियान चलाते है फिर जनवरी में खिचड़ी भोज से वर्ष के कार्यक्रमों की शुरूआत करते है। इसमे खिचड़ी की सामग्री हम विभिन्न जाति वर्ग के लोगों के सहयोग से जुटाकर खिचड़ी बनाकर खिलाते है। यह कार्यक्रम करते हुए आज हमें 22 वर्ष हो चुके है। आज के खिचड़ी भोज में सभी वर्ग के 900 लोगों ने खिचड़ीखाया । इसके आयोजन में संगठन के सभी कार्यकर्ता लगे रहे। इस मौके पर समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




