Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर ने जीता राज्‍यस्‍तरीय बालीवाल का फाइनल

गोरखपुर ने जीता राज्‍यस्‍तरीय बालीवाल का फाइनल
X

संतकबीरनगर:पूर्वांचल में शिक्षा को नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाले स्‍वं पं सूर्यनारायण चतुर्वेदी की स्‍मृति में सूर्या इण्‍टरनेशनल एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय राज्‍यस्‍तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इसमें गोरखपुर की टीम ने गाजियाबाद की टीम को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। विजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद ईनाम दिया गया। जबकि उपविजेता को 31 हजार रुपए नकद पुरस्‍कार दिया गया।

प्रतियोगिता का समापन करते हुए विधायक जय चौ‍बे ने कहा कि खेलों से लोगों के अन्‍दर प्रतिस्‍पर्धा की भावना का विकास होता है। साथ ही शरीर भी स्‍वस्‍थ रहता है। हम सभी लोगों को विविध प्रकार के खेलों में रुचि लेनी चाहिए। यहां के युवा भी इस तरह के खेलों से प्रेरणा लेते हुए खुद को स्‍थापित करने का प्रयास करें, तभी उन्‍हें सफलता मिलेगी। खेलों से युवा अपने कैरियर को भी निखार सकते हैं। स्‍व पं सूर्यनारायण चतुर्वेदी जी की स्‍मृति में आयोजित यह प्रति‍योगिता आगे चलकर राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिता का स्‍वरुप ले, यही हमारी कामना है। बालीवाल संघ के जिलाध्‍यक्ष अजय प्रताप नारायण चतुर्वेदी उर्फ राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि बालीवाल संघ के अध्यक्ष के रुप में हमारा यह प्रयास होगा कि जिले में निरन्‍तर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे। जिले में राष्‍ट्रीय स्‍तर की खेल प्रतियोगिता के लिए वे निरन्‍तर प्रयासरत रहेंगे। खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने तथा प्रोत्‍साहित करने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए। उनका हर संभव यह प्रयास होगा कि खेल गतिविधियों को प्रोत्‍साहन मिले।। ।दर्शकों की उमड़ी भारी भीड़

इस मैच को देखने के लिए भारी संख्‍या में जिले के विभिन्‍न भागों से लोग पहुंचे थे। उन सभी लोगों ने मैच का पूरा लुत्‍फ उठाया। आए हुए सभी दर्शकों के लिए भी जलपान आदि की व्‍यवस्‍था प्रचुर मात्रा में थी। आवाभगत से खिलाड़ी भी खुश दिखे।

Next Story
Share it