Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उचित मुआवजा के लिए विंध्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजन पाठक बैठे धरने पर

उचित मुआवजा के लिए विंध्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजन पाठक बैठे धरने पर
X

मिर्जापुर/विंध्याचल

विंध्य धाम में विंध्य कारिडोर योजना के विरोध में विंध्य जन संघर्ष समिति के द्वारा शनिवार को विंध्याचल बंदी का ऐलान किया गया था। जहां शनिवार को मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा पथ एवं मंदिर के समीप गलियों में पूरी तरीके से बंदी का असर दिखाई पड़ा वही सड़क की दुकानों में मिलाजुला असर रहा । मां विंध्यवासिनी मंदिर के समीप पक्का घाट की गली, पश्चिम मोहाल की गली, सदर बाजार, बच्चा पाठक गली, पुरानी बीआईपी मार्ग, नई वीआईपी मार्ग,जयपुरिया गली की सभी दुकानें बंद थी वही बर तर तिराहा से लेकर रोडवेज बस स्टैंड विंध्याचल तक सड़क की दुकानों में मिलाजुला असर रहा । शुक्रवार को विंध्य क्षेत्र के प्रमुख मार्गों एवम गलियों में नगरपालिका के तरफ से नापी की गई थी। जिसके बाद विंध्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजन पाठक ने शनिवार को बंदी का एलान किया था और शनिवार को परिक्रमा पथ के जद में आने वाले सभी दुकानदार ने अपने दुकानों में ताला लगाया इसके साथ मंदिर के पास सभी गलियों में भी दुकाने बंद नजर आयी ।

बंदी को देखते हुए छावनी में तब्दील विंध्य धाम

शनिवार को बंदी के ऐलान पर जिला प्रशासन ने विंध्य क्षेत्र में काफी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी बल की तैनाती कर दिया गया था। जिससे किसी भी प्रकार की अराजकता एवं असुविधा ना उत्पन्न होने पाए । मां विन्ध्यवासिनी मंदिर , बच्चा पाठक गली, पुरानी वीआईपी,नई वीआईपी,बावली चौराहा, सहित सभी मार्गो पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी । जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न होने पाए और किसी प्रकार की अराजकता ना होने पाए।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Next Story
Share it